*

We create engaging People

नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आती है जो एक नगरपालिका बोर्ड है। नगर पालिका परिषद, ठाकुरद्वारा के चेयरमैंन श्री हाजी लियाकत हुसैन, और अधिशाषी अधिकारी श्री पुनीत कुमार हैं। नगरपालिका परिषद ठाकुरद्वारा की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। यह वेबसाइट ठाकुरद्वारा नगरपालिका परिषद की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संबधित पहल का एक भाग है। हम आपसे सुझावों की अपेक्षा करते हैं जिससे कि हम अपनी सेवाओं का स्तर और ऊॅचा कर सकें। यह अत्यन्त आवश्यक हैं कि आप अपने बहुमूल्य सुझावों से हमे अवगत कराते रहेगे।

यह बेबसाइट मुख्यतया ठाकुरद्वारा नगरवासियों को विभिन्न लाभप्रद सेवाओं को उपलब्ध कराने की पहल है। यह वेबसाइट जन सामान्य को ठाकुरद्वारा व ठाकुरद्वारा नगरपालिका परिशद के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगी। हमारा प्रयास ठाकुरद्वारा नगर को सम्पूर्ण भारत में नागरिक मित्र के रूप में स्थापित करना है। आशा करते है कि आपका इस साइट का अनुभव सुखद रहेगा।

ठाकुरद्वारा 29.2 ° N 78.85 ° E पर स्थित है। यह 281 मीटर ( 922 फीट) की एक औसत ऊंचाई है । इस उपग्रह नक्शे ठाकुरद्वारा शहर के गूगल काशीपुर -मुरादाबाद रोड पर स्थित है। ठाकुरद्वारा अपने जिला मुख्य शहर मुरादाबाद से 48 किमी दूरी और उसके राज्य की राजधानी लखनऊ से 331 किमी की दूरी पर शहर है । विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क से यह सिर्फ 52 किमी दूर है। कालागढ़ बांध ठाकुरद्वारा से 50 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन काशीपुर (12 किमी) है । निकटतम हवाई अड्डा 84 किमी दूर पंतनगर में है।

आपकी सेवा में सदैव तत्पर नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा, जनपद- (मुरादाबाद )।

विकास कार्य

icon

पानी व्यवस्था

पानी व्यवस्था

नगर निकाय हतु पीने के पानी की व्यवस्था !

निर्माण कार्य

निर्माण कार्य

नगर निकाय में घरो व स्ट्रीट लाइट का निर्माण!

सड़क निर्माण

सड़क निर्माण

नगर निकाय की सडको का निर्माण !

कूड़ा वाहन

कूड़ा वाहन

नगर निकाय का कूड़ा उठाने हेतु कूड़ा वाहन की व्यवस्था !

पेयजल व्यवस्था

पेयजल व्यवस्था

नगर निकाय में जगह जगह पेयजल व्यवस्था !

कूड़ेदान

कूड़ा हेतु कूड़ेदान

नगर निकाय में कूड़ा उठाने हेतु कूड़ेदान की व्यवस्था !

जेंरेटर सुविधा

जेंरेटर सुविधा

नगर पंचायत के लिये जेंरेटर की सुविधा !

Upcoming Events

events

इतवार , 26 जनवरी, 2025

ग्रीन ठाकुरद्वारा क्लीन ठाकुरद्वारा....

  • 9:00 AM
  • नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद

26

जनवरी, 2025