ठाकुरद्वारा बारे में
जनसंख्या: 44,255 (2011), साक्षर: 35,404, लिंग अनुपात: 988
नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद
नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आती है जो एक नगरपालिका बोर्ड है। नगर पालिका परिषद, ठाकुरद्वारा, के
चेयरमैंन श्री इरफान सैफी, और अधिशाषी अधिकारी श्री ललित कुमार आर्य हैं।
नगरपालिका परिषद ठाकुरद्वारा की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। यह वेबसाइट ठाकुरद्वारा नगरपालिका परिषद की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संबधित पहल
का एक भाग है। हम आपसे सुझावों की अपेक्षा करते हैं जिससे कि हम अपनी सेवाओं का स्तर और ऊॅचा कर सकें। यह अत्यन्त आवश्यक हैं कि आप अपने बहुमूल्य सुझावों
से हमे अवगत कराते रहेगे।